महुआडांड़ के चम्पा पंचायत के ग्राम ताहिर महुआटोली में चार दिनों से लापता युवक विजय कुजूर पिता भुषण कुजूर का शव गांव के ही तालाब से बरामद किया गया है। वहीं मृतक के पिता ने बताया कि मंगलवार से ही उसका इकलौता बेटा घर से गायब था। वह मानसिक रूप से बिहार था। वह हमेशा ही बाहर दूसरे राज्य में काम करने जाया करता था। आने पर कमाए हुए पैसों से दिन रात अपने दोस्तों के साथ शराब का सेवन किया करता था। मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उसके कमर में जड़ी बूटी का दवा बना कर बांधा गया था। जिसे वह शराब के नशे में तोड़ कर दिया जिस कारण उसे हर समय डर लगता रहता था। रहता था । चार दिन पूर्व वह घर से निकला था जिसके बाद हम लोगों के द्वारा खोजबीन की गई पर इसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसका शव शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा तालाब में देखा गया।और इसकी सूचना गांव वालों के द्वारा हमलोंगो को दी गई। मेरे पुत्र को तैरना भी नहीं आता था। जिसके उपरांत इसकी सूचना महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक दी गई।सुचना मिलते ही महुआडांड़ थाना पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर महुआडांड़ थाना ले आई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर हॉस्पिटल लिए लातेहार भेजा दिया गया है। मृतक की शव चार दिन पानी में रहने के कारण पूरी तरह से गल गई है। वहीं मृतक अपने पीछे अपनी पन्ती और एक बच्चा को छोड़ गया है। घटना के बाद पत्नी व परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की