जमुआ अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा के नेतृत्व में बुधवार को जमुआ चौक सहित मिर्जागंज, खरगडीहा,बलैडीह मोड़,रेम्बा मोड़,मल्हो कोदम्बरी एवं हीरोडीह आदि चौक चौराहों एवं मुख्यमार्गों में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच किया गया,साथ ही कोविड 19 के आदेशों एवं निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
जांच के दौरान सीओ ने वाहन चालकों से ई पास गाड़ी के सीसे पर चिपकाने,गाड़ी में सफर करने वाले लोग नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करने,कोविड 19 के सारे निर्देशों को सख्ती से अनुपालन करने आदि का सख्त निर्देश दिया गया।
मौके पर अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु हम सभी को मिल जुल कर काम करना पड़ेगा,राज्य के सारे पदाधिकारी आम अवाम के अमन चैन एवं हिफाजत के लिए दिन रात सड़कों पर उतर कर मेहनत कर रहें हैं और लोगों को घर मे रहने सुरक्षित रहने,लॉक डाउन एवं धारा 144 का अनुपालन करने चौक चौराहों एवं बाजार हाट में भीड़ नही लगाने बिला वजह मटर गस्ती नही करने,बिना अनुमती वाले दुकानों को नही खोलने,बैंकों एवं एटीएम में भीड़ नही लगाने, आदि का आह्वान किया गया।कहा कि वाहन जांच के दौरान अक्सर ये देखा जा रहा है कि लोग बिना काम का इधर उधर भटक रहे हैं सीओ बैठा ने कहा कि सरकार घरों से बाहर निकलने हेतु ई पास का निशुल्क व्यवस्था की है इसका ये मतलब नही की पास लेकर जिधर तिधर बिना काम का घूमते चले,कहा कि ऐसे लोगों पर प्रशाशन सख्ती से पेस आएगी।सीओ ने क्षेत्र के हर आम अवाम से आह्वान करते हुवे कहा कि पुलिस प्रशाशन के डर से नही बल्कि अपने एवं अपने परिवार के रक्षा एवं सुरक्षा के लिए अपने अपने घरों में रह कर अपने को सुरक्षित करें एवं प्रशाशन का मदद करें।
मौके पर जमुआ थाना के एसआई मनीष गुप्ता,एएसआई नरेश यादव सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट