Sat. Jul 27th, 2024

कोई भी भुखा ना सोयें मुहिम से जल रहा है कई घरों का चूल्हा 

गोड्डा

नगर परिषद क्षेत्र में गरीबों के बीच किया गया अनाज वितरण।वार्ड पार्षद सह चेंबर सचिव प्रीतम गाडिया ने बताया की + 2 विधालय गोड्डा के पुरवर्ती छात्रों का सहयोग मिलने से कोई भी भूखा ना सोयें मुहिम को पंख मिल गये हो ।आज नगर परिषद क्षेत्र के वैसे घर जहां लोक डाउन की वजह से 2 से 3 दिनों तक भोजन नहीं बन पा रहा है, वैसे लोग जिनकी आमदनी के साथ साथ जमा पूंजी समाप्त होने की वजह से दाने दाने को लेकर मोहताज हो गयें है उनके घरों तक पहुँच कर उनको सहारा देकर ही मानव जीवन की रक्षा की जा सकेगी। श्री गाडिया ने बताया सभी कार्य सरकार के भरोसे बैठ कर हाथ में हाथ धरे नहीं बैठा जा सकता है, इस महामारी में एक एक व्यक्ति महत्वपूर्ण है और मानव सेवा से बड़ा कोई घर्म नही है ये सभी धर्मों का मानना है तो ऐसे में आज जरूरत है प्रत्येक घर से मानव सेवा हेतु हाथ बढ़ाया जायें।श्री गाडिया ने आम लोगों से अपील की है की अगर हम सक्षम हैं तो अपने पड़ोस के घर की सहायता अवश्य करें अगर सक्षम नहीं है तो हमें वैसे घरों तक पहुँचने में मदद करे।आप सभी बासुदेव राय-8789101458,प्रीतम गाडिया, 7004248776,एवं विनीत सिंह 9953967596 के नंबर पर सूचित कर दे जीससे हम जरूरतमंद तक पहुँच सकें।

इस मुहिम में संजय अग्रवाल,रामनाथ कश्यप,अशेष सरकार, अंबेश कुमार,लोकेश रंजन,अजित कुमार ,कुमार शिवम, बिकास सिंह,देबाशीष,विनीत सिंह, बासुदेव राय, आदी पूर्ववर्ती छात्रों का सहयोग मिल रहा है।

आप सभी से आग्रह है की इस मुहिम को सफल बनाने में हमारा सहयोग करें।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post