Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

जल सहिया के पति को ग्रामीणों द्वारा एक हजार रुपए नहीं देने से खराब चापाकल की मरम्मत नहीं हो सकी।

महुआडांड़ प्रखंड के गड़बुढ़नु पंचायत के ग्राम चुटिया 15 दिनों से खराब चापाकल का मरम्मत एक हजार रुपए नहीं देने के कारण नहीं हो पाया। वहां के ग्रामीण अनिल यादव , कृष्णा यादव, जुगन यादव कमला देवी, सरिता देवी आदि ने बताया कि ग्राम चुटिया में दो टोले में दो चापाकल खराब थे। जिससे बनाने को लेकर सरकारी मिस्त्री द्वारा वाहन में पाईप सहित अन्य समान लेकर गांव पहुंचे। जहां सकुंत्ला देवी जल सहिया के अनुपस्थिति में उनके पति कंदरू तूरी मरम्मत कार्य की देखरेख की जा रही थी।एक टोले में खराब चापाकल ठीक करने के बाद वे हमारे यादव टोली में 15 दिनों से खराब चापाकल का मरम्मत करने आते। जहां जल सहिया के पति द्वारा चापाकल मरम्मत के नाम गांव वाले से एक हजार रुपए की मांग की। नहीं देने पर सरकारी मिस्त्री और वाहन को बिना मरम्मत किये ही गांव से बाहर भेजा।वही ग्रामीणों ने बताया कि सुबह और शाम पानी की भारी किल्लत होती है ।जब तक आसमान में सुरज नहीं निकल आता । पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा है।अगर खराब चापाकल का पाइप ठीक हो जाऐ तो हम चापाकल से सुबह-शाम पीने के पानी मिल जाएगा।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post