Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

Potka:गरीब असहाय परिवार को सुखा राशन एवं आर्थिक सहयोग किया

Abhijit Sen–potka

Jamshedpur/potka–

पोटका प्रखंड अंतर्गत जनमडीह पंचायत के बोड़ामपूट गांव टोला धोनू डीपा अंगद खंडवाल एवं उनका पत्नी कुंती देवी विगत एक वर्षे से घर से निकल नहीं पाते हैं कारण दोनों उम्र दार हो गए एवं पत्नी विकलांग है इन लोगों का अंतोदय राशन कार्ड था, पर कुछ दिन पहले अचानक इन लोगों का राशन कार्ड काट दिया गया, गांव वाले विभागीय प्रतिनिधि पोलटू मंडल जी को इसकी जानकारी दी, सूचना पाते ही पलटू मंडल जी द्वारा खाने के लिए

इन्हें पहले दो बार चावल की व्यवस्था कर दिया गया था वही आज पोटका विधान सभा क्षेत्र की युवा एवं जनप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार जी को इसकी जानकारी देते ही विधायक जी ने तत्काल अपना विभागीय प्रतिनिधि पलटू मंडल जी को असहाय गरीब अंगद खंडवाल के घर भेज कर इन गरीब असहाय परिवार को सुखा राशन एवं आर्थिक सहयोग किया

विभागीय प्रतिनिधि पोलटु मंडल जी ने दूरभाष के माध्यम से उपायुक्त महोदय सूरज कुमार जी से वार्ता कर इनका राशन कार्ड बनवाने को कहा, उपायुक्त जी ने कहा बहुत जल्द इस गरीब असहाय परिवार को राशन कार्ड बना दिया जाएगा

Related Post