Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

दुकानदारों के बीच कोरोना जागरूकता का पोस्टर वितरण

जमशेदपुर। बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्धारा कोरोना जागरूकता के लिए पोस्टर का विमोचन कर दुकानदारों के बीच वितरित किया गया। पोस्टर विमोचन साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार के द्वारा किया गया। जिसमें रुपये का लेनदेन करने के बाद हाथ सैनिटाइजर से हाथ धोएं। मास्क हमेशा लगाकर रखे। सभी कर्मचारियों को भी व्यापार के वक्त मास्क पहना कर रखें। सोशल डिस्टेन्सइंग का पालन करे। ग्राहकों को मास्क पहनकर ही दुकान के अंदर आने दे। भीड़ भाड़ में जाने से बचे। जान है तो जहान है, जितना अति आवश्यक हो उतना समय ही व्यापार करे का संदेश दिया गया हैं। साथ ही समाज के सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया की व्यापार करते समय सावधानी जरूर बरते।

मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, महासचिव सुरेश कुमार कांँवटिया, कोषाध्य्क्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सहसचिव सन्नी संघी, बजरंग अग्रवाल ,बिनोद शाह, ओमप्रकाश रिंगसिया, नरेश कांँवटिया, मनोज मोदी, बबलू अग्रवाल, अमित मोदी, विनीत मोदी, सुमित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Post