लातेहार चंदवा। अंतरराष्ट्रीय नर्स डे पर चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोरोना वॉरियर नर्सों को झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य सह जिला प्रवक्ता दीपू कुमार सिन्हा, कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, सेवा दल जिला अध्यक्ष बाबर खान, माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने किट देकर सम्मानित किया, हौसला अफजाई की, नेताओं ने कहा कि वैश्विक महामारी मे पूरी दुनिया कोरोना के कहर से परेशान है, ऐसे में नर्स की भूमिका और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है, नर्स अपने पूरे ज्ञान, अनुभव और मेहनत से एक मरीज की देखभाल करती हैं, नर्सों के बिना स्वास्थ्य सेवाएं अधूरी है, ये अस्पताल की रृढ होती हैं, रोगियों की देखभाल करना इतना आसान नहीं होता है इसलिए नर्से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं, आज अक्सर डॉक्टरों के आगे नर्सों को महत्व नहीं दिया जाता है लेकिन किसी भी मरीज के स्वस्थ होने में नर्सों का पूरा योगदान रहता है, उसे हम भूल नहीं सकते हैं, आज नर्सों के काम को प्रोत्साहित करना और सम्मान देना हम सबका फर्ज है, नर्सों का हमारे जीवन में काफी महत्व है, यूं भी कह सकते हैं कि हमें जिंदा रखने में नर्सों की बड़ी भूमिका होती है, वह गंभीर से गंभीर मरीज की देखभाल करती हैं, अपने सुख चैन परिवार और बाल बच्चों को त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करती हैं, नर्स कोरोना वॉरियर्स बनकर सभी मरीजों की सेवा करके उन्हें स्वस्थ बनाने में बेहतरीन रोल प्ले कर रही हैं, इन्हीं नर्सों के योगदान को याद करने और उनका सम्मान करने की जरूरत है, नर्सों का अस्पताल में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है, कोई भी दुख मुसीबत में हम सभी चिकित्सक और नर्सों के साथ खड़े हैं, मौके पर थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा और चिकित्सा प्रभारी नंदकुमार पांडे ने भी नर्सों के कार्यों की सराहना की, जिस नर्सों को सम्मानित किया गया उनमें कमला चरमाखों, जोशीला लकड़ा, अभा कुमारी, आरती बाड़ा, निरा टोप्पो, अनन्या शर्मा, रेनु गिद्ध शामिल हैं, इस अवसर पर अस्पताल कर्मी प्रवीण कुमार भोला, एकाउंट मैनेजर मीरा केसरी, बीपीम ओमप्रकाश गुप्ता, एमपीडब्ल्यू विकास कुमार, रंजन कुमार, सुमीत कुमार मौजूद थे।
बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट