Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

अग्रवाल युवा मंच ने की पक्षियों के लिए पानी एवं दाना की व्यवस्था 

जमशेदपुर। अग्रवाल युवा मंच, जमशेदपुर द्धारा शहर के विभिन्न जगह में 50 मिट्टी से बने पात्रों में पक्षियों के लिए रस्सियों के सहारे पेड़ो पर टांग कर पानी एवं दाना की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने बताया की भीषण गर्मी में नदी, तालाब, नाले सुख रहे हैं, जिससे पक्षियों को पानी नही मिल पा रहा है। संरक्षण और पानी के अभाव में अनेकों प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है। इसके चलते संरक्षण के उद्देश्य से मिट्टी के बर्तनों को पेड़ो पर टांग कर पानी दिया जा रहा है एवं सदस्यो द्वारा नियमित रूप से रोजाना बर्तनों का निरिक्षण किया जाएगा।

इस अभियान में मंच के सचिव सन्नी संघी, अंकित मोदी, सुमित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Post