गिरीडीह
बढ़ते हुए कोरोना केस को देखते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा धनवार विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के विधायक बाबू लाल मरांडी ने पत्र लिख कर गिरीडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से और कॉविड सेंटर की मांग धनवार छेत्र के लिए की पत्र के माध्यम से श्री मरांडी ने कहा कि चुकी धनवार एरिया के बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए अन्य राज्यो में जाते हैं लेकिन फिर कोरोना के बढ़ने से वहां लॉक डाउन हो जाने के कारण लोग वापस अपने घर आ रहे हैं और ऐसी स्थिति में धनवार विधान सभा क्षेत्र में सिर्फ गावां में एक ही कोविद केअर सेंटर का होना नाकाफी है श्री मरांडी ने उपायुक्त गिरीडीह से अबिलम्ब और कोविद केअर सेंटर की मांग की ताकि आने वाले लोगों का इलाज सुगमता से तथा समय पर वहीं हो सके।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट