Thu. Sep 19th, 2024

कोविड प्रोटोकॉल के नियम का पालन नहीं कर रहें हैं महुआडांड़ के निजी किलीनिक और जांच घर। 

महुआडांड़ में संचालित दर्जनों निजी किलीनिक, अस्पताल और जांच घर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस और कोविड प्रोटोकॉल के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। पांच लोगों से अधिक लोगों को बैठाकर खून जांच और अन्य बीमारी की इलाज कर रहे हैं। बताते चलें कि इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ में कोरोना जांच होने के कारण ग्रामीण कोरोना जांच के डर से अधिकांश लोग निजी किलीनिक एवं अस्पताल में जा कर अपना रहे हैं।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post