Breaking
Thu. May 8th, 2025

बागबेड़ा : पानी की किल्लत को मध्य नजर रखते हुए बागबेड़ा मध्य पंचायत अंतर्गत माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पीने का पानी टैंकर से वितरण किया गया।

बागबेड़ा

पानी की किल्लत को मध्य नजर रखते हुए जिला पार्षद किशोर यादव‌ एवं उप मुखिया सुनील गुप्ता एवं धनंजय सिंह के संयुक्त प्रयास से बागबेड़ा मध्य पंचायत अंतर्गत माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पीने का पानी टैंकर से वितरण किया गया। इस तरह स्थानीय लोगों को पीने का पानी दिया गया। विदित हो कि छोटा रोड एवं जगह के अभाव के कारण इस एरिया में बड़ा टैंकर नहीं आने के वजह से छोटे टैंकर से पानी का वितरण कराया गया है। 2000 लीटर वाले पानी टैंकर से सारे लोगों ने पानी लिए।

इस दौरान बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया प्रतिमा मुंडा भी पानी टैंकर से पीने का पानी ली। विदित हो कि मुखिया प्रतिमा मुंडा की मां वार्ड सदस्य शांति मुंडा एवं भाई सतनारायण मुंडा संक्रमित होने के वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जिसके कारण पीने का पानी नहीं मिलने से परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Post