Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के संरक्षक एवं मारवाङी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के पुर्व अध्यक्ष श्री श्रवण जी मित्तल जी का आज टीएमएच में स्वर्गवास

जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के संरक्षक एवं मारवाङी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के पुर्व अध्यक्ष श्री श्रवण जी मित्तल जी का टीएमएच में आज स्वर्गवास हो गया

मित्तल जी ने मारवाड़ी समाज में अभुत पूर्व योगदान रहा। कोरना काल में इन्होंने बहुत सारे सामाजिक कार्य किए। वे दूसरे के दुख को हमेशा अपना दुख समझते थे।उनकी यही सेवा भाव से मारवाड़ी समाज में उन्हें बहुत सारे पद से सुशोभित  किया गया।

ये अत्यंत दुखद है की समाज ने एक कर्मठ सदस्य को खो दिया, भगवान दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करे।

राजधानी न्यूज और राजधानी न्यूज का परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है।पूरे परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे!! विनम्र श्रद्धांजलि!!

राजेश जैसुका (director)

राजधानी न्यूज

🙏

 

Related Post