Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

गोड्डा :अग्रसेन भवन ने सदर अस्पताल मे 5 सिलेंडर का दिया सहयोग 

गोड्डा

आज स्थानीय अग्रसेन भवन ने सिविल सर्जन एस पी मिश्रा के आग्रह पर 5 सिलेंडर आक्सीजन के उपलब्ध करवाया गया।अग्रसेन के अध्यक्ष कृष्ण परशुरामका एवं सचिव मुकेश बजाज एवं सदस्य सह वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने अस्पताल मे आक्सीजन की भारी कमी के मद्देनजर अग्रसेन भवन की तरफ से सिविल सर्जन के कार्यालय में आर सी एच पदाधिकारी मंटू टेकरीवाल को 62500 की राशी नगद प्रदान की गई ।अग्रसेन सचिव ने आगे भी जिला प्रशासन को जरूरत पड़ने पर सहयोग करने की बात कहीं।सिविल सर्जन ने संस्था के सभी सदस्यों का आभार जताते हुयें कोरोना में सदर अस्पताल सभी लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिये तत्पर हैं।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post