Breaking
Tue. Aug 26th, 2025

राजबाड़ी मोहल्ले में डीप बोरिंग से जलापूर्ति की मांग

घाटशिला कमलेश सिंह

धालभूमगढ़ प्रखंड के पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के नरसिंहगढ़ राजबाड़ी मोहल्ला के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीण ने जिला पार्षद सदस्य आरती समद को ज्ञापन सौंपकर मोहल्ले में डीप बोरिंग कर जलापूर्ति की मांग की है। इस संबंध में रंजन सिंह देव रविंद्र नारायण देव और टीपू नारायण देव ने संयुक्त रूप से बताया कि मोहल्ले में 40 परिवार रहते हैं दो पुराने कुएं के अलावा चापाकल नहीं है एक कुआ सूख गया है दूसरे कुआं का पानी पीने लायक नहीं है‌ । उन्होंने कहा कि तत्काल डीप बोरिंग से जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में पेयजल के लिए तरसना पड़ेगा। जिप सदस्य ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में राजबाड़ी मोहल्ले में डीप बोरिंग से जलापूर्ति की व्यवस्था होगी ज्ञापन में पूर्णिमा सिंह ब्लू रानी साहब शांतनु नारायण देव मणि माला नारायण देव चंपा नारायण देव सुजाता दे प्रमिला सिंह टुंपा सिंह देव दीप्ति सिंह देव ने हस्ताक्षर किए हैं।

मौके पर मुखिया बिलासी सिंह पंचारतना मिश्रा वीडियो शालिनी खलखो अभियंता नवीन महतो उपस्थित थे।

Related Post