जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा में पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या करने वाला दीपक कुमार धनबाद से पकड़ा गया है. धनबाद पुलिस ने उसे पकड़ रखा है. इधर सूचना मिलने पर जमशेदपुर पुलिस की एक टीम धनबाद के लिए रवाना हो चुकी है. धनबाद पुलिस लाइन के पास से उसे गिरफ्तार किया गया है. इधर दीपक के धनबाद से पकड़ाने के बाद अब हत्या के कारणों से राज खुलेगा. पुलिस उससे पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाएगी. संभवत: रात तक पुलिस उसे जमशेदपुर ले आए. पुलिस शनिवार को मामले का खुलासा करेगी.