गोड्डा
बुधवार को फैडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की सभी जिला इकाई के साथ बढ़ते कोरोणा के मद्देनजर एक जूम के माध्यम से प्रवीण जैन छाबरा की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सभी चैंबरो के सचिव और अध्यक्षों ने अपने अपने सुझाव दिये जिसमें कई लोगो ने कुछ दिनों के लिए पूर्ण लोकडाउन तो कइयों ने आंशिक लोकडाउन के बारे में सुझाव दिया वही फेडरेशन के सदस्य सह गोड्डा चेंबर सचिव प्रीतम गाडिया ने गोड्डा जैसें छोटे शहरों के लियें लोकडाउन कारगर नही हो सकते है। लोकडाउन की बजाय हम लोगों को जागरूक करें और सावधानी पूर्वक व्यवसाय करें तो हम सभी को सुरक्षित रख सकतें है।
वही चेंबर को एक ट्रूनेट मशीन जिलें में उपलब्ध होनी चाहिए एवं हम बैड की दिक्कत को दुर करने के लिये हमें कुछ पहल करनी चाहिए। और अपने व्यवसायी बंधुओ के सहयोग से कम से कम व्यवसायी बंधुओ के लिये होटलो में बेड की व्यवस्था की जाने की आवश्यकता है। हम सभी को इस बिमारी से मिलकर लड़ना होगा।
संताल परगना प्रमंडलीय उपाध्यक्ष आलोक मल्लिक जी ने फेडरेशन को सभी जिला चेंबर के माध्यम से फिर से सेवा शिविर के माध्यम सेवा करने की आवश्यकता है।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

