गिरिडीह
भाकपा माले की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देश का संविधान बचाने का संकल्प लिया गया।
बेंगाबाद प्रखंड के पतरोडीह में स्थानीय युवाओं तथा ग्रामीणों द्वारा आयोजित जयंती समारोह के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि, भारत के संविधान में प्रदत्त जनवादी और समानता के अधिकारों को मौजूदा केंद्र की फासीवादी सरकार खत्म करने की साजिश रच रही है। बोलने की आजादी पर रोक लगाई जा रही है। दलित एवं कमजोर वर्ग पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं रुक नहीं रही और युवाओं के रोजगार छीने जा रहे हैं। देश के मजदूरों को उनके वाजिब अधिकारों से भी वंचित कर दिया गया है और किसानों पर भी कारपोरेट परस्त फासीवादी सरकार ने काले कानून थोपकर उन्हें गुलामी के रास्ते में धकेल दिया है।
कहा कि ऐसे में आज बाबा साहब के विचार तथा उनके द्वारा बनाया गया संविधान और भी प्रासंगिक हो जाता है। हमें हर हालत पर इसे बचाने और अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। संविधान पर हमले की फासीवादियों की हर कोशिश को देश की खट-कमाऊ जनता संगठित होकर नाकाम करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवनंदन यादव, अखिलेश राज, किशोर दास, बासदेव दास, भोली दास, पेरू दास, रामचंद्र दास, रीतलाल दास, हरिलाल दास, बंधु दास, पूरण दास, लोचन दास, मेघू दास, लालू दास, गौतम दास, धनेश्वर दास, नरेश दास, लीलो दास, विक्की दास, मुकेश गोस्वामी, विपिन बिहारी लाल, उषा देवी, देवकी देवी, दमयंती देवी, फुलवा देवी, कौशल्या देवी, मंगरी देवी, सुशीला देवी समेत अन्य मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट