जमशेदपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई , समाजसेवी और अग्रवाल समाज फाउंडेशन के चेयरमैन श्री अरुण बांकरेवाल ने आज करोना वैक्सीन की पहली डोज ली।और आम जनता जो 45 साल से ऊपर है उनसे भी करोना वैक्सीन लेने की अपील की।उन्होंने कहा की यह पूरी तरह सुरक्षित है।
उन्होंने कहा की मास्क का उपयोग हर समय करे और जरूरत ना हो तो घर पर ही रहे।