Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

सरायकेला :130 वी जयंती पर याद किए गए संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ,दीपोत्सव के साथ मनाया गया अंबेडकर जयंती

सरायकेला : संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के मौके पर आदित्यपुर में एससी – एसटी समन्वय समिति के तत्वाधान में जयंती समारोह मना कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई, कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और ध्वजारोहण के साथ किया गया.

एससी एसटी समन्वय समिति सरायकेला जिला कमेटी के तत्वाधान में आदित्यपुर स्थित अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की 130 वी जयंती समारोह मनाई गई, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समिति से जुड़े लोग शामिल हुए, इस मौके पर सर्वप्रथम झंडोत्तोलन के साथ बाबासाहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई , वही शाम को दीपोत्सव के साथ बाबा साहब को शत शत नमन किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद राजद नेत्री शारदा देवी ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर बेहतर समाज निर्माण करने की पहल की जानी चाहिए ,वहीं पूर्व डीएसपी सरयू पासवान ने भी भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलकर बेहतर राष्ट्र निर्माण की बात कही, कार्यक्रम में भाजपा नेत्री रितिका मुखी, राम पूजन राही समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.

Related Post