विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार सरायकेला के द्वारा हिंदू नव वर्ष संध्या पर पदयात्रा एवं भारत माता की आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से विभाग प्रमुख डॉक्टर जे ऐन दास एवं जिला मंत्री श्रीकांत जी सह मंत्री राहुल राय उपाध्यक्ष टूना सिंह देव सत्संग प्रमुख मोतीलाल जी सोनू जी सौरभ आदि काफी संख्या लोग उपस्थित थे

