CBSE Board Exam 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखिरयाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) के बीच चल रही बैठक खत्म हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आगामी बोर्ड परीक्षा होगी या नहीं, इसको लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. 10वीं की परीक्षा रद्द (CBSE 10th Exam Cancelled), 12वीं की परीक्षा स्थगित (CBSE 12th Exam Postponed) हो गई है. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन किस आधार पर होगा.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को रद्द (CBSE Board Exam Cancelled) करने की मांग तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. देश में कोरोना की हालत को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत कई बड़ी हस्तियों ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित या रद्द करने की मांग की थी.
He also stated that the Centre would keep in mind the best interests of the students and ensure that their health is taken care of at the same time their academic interests are not harmed.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank ( Modi Ka Parivar) (@DrRPNishank) April 14, 2021
Board Exam Cancel करने की उठी मांग
आगामी बोर्ड परीक्षा को कैंसिल करने को लेकर लगातार मांग बढ़ती जा रही थी. इस संबंध में दिल्ली बाल अधिकार विभाग के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने पत्र लिखकर छात्रों की हालत पर चिंता करने का सुझाव दिया है. सीबीएसई बोर्ड को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया जाना चाहिए.
पीएम मोदी का फैसला
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CBSE परीक्षाओं के संबंध में एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है और कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया हैं.