Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

बैशाखी का पर्व गिरिडीह में भी गिरिडीह मुख्य गुरूद्वारे में कोविड के नियमों की पालना करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गिरिडीह

सिखों के मुख्य त्योहारों में से एक माना जाने वाला बैशाखी का पर्व गिरिडीह में भी गिरिडीह मुख्य गुरूद्वारे में कोविड के नियमों की पालना करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यहाँ बताते चलें की आज के ही दिन सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की सर्जना की थी वहीँ आज के दिन को नववर्ष भी कहा जाता  है वहीँ मान्यता अनुसार खेतों में फसल के पकने या तैयार होने की खुसी में यह तयोहार मनाया जाता है बहरहाल बैशाखी के पर्व को ले कर मुख्य गुरुद्वारा में दो दिन पूर्व अखंड पाठ रखा गया था जिसकी समापप्ती की गयी वहीँ रांग्ही से आये ज्ञानी भरपूर सिंह एवं.जत्थे द्वारा कर्णप्रिय सब्द कीर्तन की प्रस्तुति की गयी।

वहीँ इस सुबह मौके पर श्री गुरु सिंह सभा द्वारा जिला प्रसाशन के सहयोग से कोविद वक्सीनशन कैंप का भी आयोजन किया गया था जिसमे सिख समुदाय के लोगों सहित अन्य समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया मौके पर उपस्तिथ मोंगिया स्टील के सी एम् ड्डी सरदार डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया एवं श्री गुरु सभा सभा गिरिडीह के प्रधान ने सबसे पहले तमाम लोगों को बैशाखी की बधाई दी वहीँ गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं सिविल सर्जन को कैंप आयजित करने के आदेश हेतु बधाई दी।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

 

Related Post