Breaking
Mon. Jul 14th, 2025

चापाकल करीब 3 महीना से खराब हो जाने की वजह से 600 से 700 ग्रामीणों को पानी पीने की हो रही असुविधा

गोड्डा

प्रखंड पथरगामा के अंतर्गत ग्राम पिपरा हरिजन टोला, काली स्थान के समीप चापाकल करीब 3 महीना से खराब हो जाने की वजह से 600 से 700 ग्रामीणों को पानी पीने की असुविधा हो रही है ,पीने का पानी एक किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है, 20 दिन पहले जनसंवाद में कॉल करके विभागीय पदाधिकारी को फोन करके इसकी सूचना दी गई थी ,विभागीय स्तर से मिस्त्री आया था ,लेकिन मिस्त्री चापाकल के खराबी देख कर के अपने ऊपर के पदाधिकारी से ग्रामीणों से बात कर सरकारी आश्वासन देकर चले गए कि चापाकल में बहुत सारे अंदर के पार्ट्स खराब हो जाने के कारण से हम लोगों के पास अभी सामान नहीं है , चापाकल में ढेर सारी खराबी हुई है ,जिसकी वजह से हम लोग पास समाने नहीं रहने की वजह से 2 दिन बाद चापाकल को ठीक करा दिया जाएगा लेकिन अभी तक विभागीय स्तर से किसी प्रकार की ठीक करने की कोशिश भी नहीं की गई है, चापाकल खराब होने के कारण से ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है, ग्रामीणों ने चापाकल ठीक कराने की मांग की है मौके पर दीपक कुमार दास, नरेश दास, वार्ड सदस्य राजीव कुमार राम एवं सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में चापाकल ठीक कराने की बात कही.

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post