Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

गोड्डा:जरूरत मंद को आक्सीजन सिलेंडर करवाया गया मुहैया 

गोड्डा

वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने भाजपा नगर अध्यक्ष गप्पू सिन्हा की सूचना पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य निलू वर्मा को आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया। श्री वर्मा ने सांसद निशिकांत दुबे जी की तारीफ करते हुयें कहा की माननीय सांसद का इस आपातकालीन स्थिति में प्रितम गाडिया के माध्यम से जरूरत मंद को आक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने का कार्य सराहनीय के साथ-साथ बहुत ही प्रसन्नसीय है इसके लिये लोकप्रिय सांसद महोदय का बहुत बहुत धन्यवाद।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post