Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

गिरिडीह की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया

माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के मार्गदर्शन में दिनांक 10 अप्रैल 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से व्यापक तौर पर तैयारी की गई थी, जिसमें विभिन्न न्यायालयों में लंबित सुलहनीय मामलों तथा प्री लिटिगेशन के मामलों में संबंधित पक्षकारों को न्यायालय के द्वारा एवं संबंधित विभाग के द्वारा नोटिस प्रदान किया गया था। साथ ही पारा लीगल वालंटियर्स के माध्यम से आम जनों के बीच इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था। इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्री संदीप कुमार बर्तम ने बताया कि इस वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह श्रीमती वीणा मिश्रा के द्वारा कूल 9 पीठों का गठन किया गया था, जिसमें जिट्सी मीट ऐप के माध्यम से अधिवक्ता महोदय एवं पक्षकारगन ऑनलाइन जुड़कर अपने मामलों का त्वरित निष्पादन संबंधित पीठ से करवा सके। विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों तथा बैंक एवं इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर पक्षकारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर नोटिस भेजा गया। आगे सचिव महोदय ने कहा कि आज के इस वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न पीठों से कुल 891 मामलों जिनमें से न्यायालय में लंबित 193 मामले तथा प्री लिटिगेशन के 698 मामलों का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया। जिसमें संबंधित विभागों को 62,83,394 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह न्याय मंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण विभिन्न विभागों के कार्यपालक पदाधिकारी, बैंक के पदाधिकारी, इंश्योरेंस के पदाधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के सभी विद्वान अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण न्यायालय कर्मीगण एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post