Abhijit sen–potka
Jamshedpur -potka- पोटका प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय सामने स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे विद्यालय को सील कर कर दिया गया एवं लगभग चार सौ छात्राओं का किया जा रहा है कोरोना जाँच वहीं जांच रिपोर्ट आने तक विद्यालय नहीं छोड़ने का कर्मचारियों छात्रों को दिया गया निर्देश.
पोटका प्रखंड की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मृत्युंजय धावड़िया ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगभग 400 छात्राएं अध्यनरत है. वर्ग के अनुसार छात्रों को बांट कर अलग अलग रखा गया है तथा सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस बनाकर विद्यालय में ही रहने का निर्देश दिया गया है जब तक कि कोरोना जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती है वहीं विद्यालय से बाहर जाने एवं बाहर से अंदर आने पर पूर्णता रोक लगा दिया गया है कस्तूरबा विद्यालय टीम को भेजकर कोरोना की जांच की जा रही है .