Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड :गुरुवार को बस पड़ाव की होगी पूजा अर्चना।

महुआडांड

महुआडांड बस पड़ाव का बंदोबस्ती लेने के उपरांत आज गुरूवार को बस पड़ाव की होगी पुजा अर्चना। लोगों को किया गया है आमंत्रित।

महुआडांड बस पड़ाव की बंदोबस्ती लेने के उपरांत आज गुरूवार को महुआडांड बस पड़ाव की पुजा अर्चना की जायेगी। उच्चतम बोली लगाकर बस पड़ाव लेने वाले महुआडांड निवासी सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरूवार को सुबह आठ बजे बस पड़ाव की पुजा अर्चना की जायेगी।

लोगों को किया गया है आमंत्रित।

इस मौके पर भानू प्रसाद ने महुआडांड के कई गणमान्य लोगोें समेत अन्य लोगों को आमंत्रित किया है।

बताते चलें कि गत दिनों लातेहार डीआरडीए कार्यालय में लातेहार डीडीसी सुरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में महुआडांड बस पड़ाव बंदोबस्ती हुई थी। जिसमें महुआडांड बस पड़ाव की उच्चतम बोली 931500₹ लगाकर महुआडांड निवासी सह लातेहार भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु प्रसाद ने बस पड़ाव लिया था।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post