Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

शतचंडी यज्ञ को लेकर हरिलवातरी में किया गया ध्वजारोहण

गिरिडीह

झारखंडधाम क्षेत्र के शाली पंचायत हरिलवातरी , तरियापर ग्राम में आगामी 13 अप्रैल से आहूत श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ सह देवी प्राण प्रतिष्ठा हेतु मंगलवार को ध्वजारोपण किया ।गया ।

वाराणसी से पधारे यज्ञाचार्य कन्हैया द्विवेदी जी महाराज ने पूरे वैदिक विधि विधान के साथ वेद मंत्रो की ध्वनि के साथ पूजन सम्पन्न कराया ।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र की हजारों की संख्या में महिला पुरुष बाल वृद्ध उपस्थित थे ।

यज्ञाचार्य ने यज्ञ के नियम कायदे बताकर उपस्थित जनसमुदाय को नियम से रहने की आग्रह किया ।

इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सह पंसस अशोक विश्वकर्मा, वकील विश्वकर्मा , सुखदेव विश्वकर्मा , बालेश्वर दास, किशोर दास , सोनू वर्णवाल , पिंटू यादि लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post