गारू :-गारू प्रखंड मुख्यालय में स्टेट बैक के सामने राजेश प्रसाद के होटल मे मंगलवार को तङके आग लग गया, इसमे चार लाख रूपये की संपत्ति जलकर खाक हो गया। इस संबंध मे राजेश ने गारू थाना ने अज्ञात अपराधी पर मामला दर्ज कराया है।
इस संबंध मे होटल मालिक राजेश प्रसाद ने बताया कि होली को लेकर होटल बंद करके सपरिवार अपने घर बारेसांढ़ गये थे।मंगलवार को तड़के सुबह करीब चार बजे गारू से मोबाइल पर फोन आया कि होटल आग लगने से सब कुछ जल गया है। आग लगने से होटल मे रखे डीप फ्रीज, 15 हजार रूपये नगद, सात किलो घी,बर्तन,परिवार व बच्चों के कपङे, रिफाइंड तेल,चार गैस सिलिंडर समेत खाने पीने चावल दाल व अन्य चार लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। इससे उनके परिवार की स्थिति दयनीय हो गयी है। इस संबंध होटल के आसपास के लोगों ने बताया कि करीब दो बजे होटल में तेजी आग की लपटें दिखायी दिया। आग इतनी भयावह थी की सभी भयभीत हो गये, होटल मे गैस से भरी चार सिलिंडर के कारण आग की लपटें भयावह थी संयोग से गैस सिलिंडर फटा नही तो आस पास के घरों को क्षति हो सकती थी। आग की लपटें के कारण बिजली का एलटी तार भी जलकर गिर गया। राजेश प्रसाद ने अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन थाना प्रभारी रंजीत कुमार दिया है। थाना प्रभारी श्री कुमार ने जले हुए होटल का निरीक्षण किया एवं आसपास के लोगों से आग लगने के संबंध में पुछताछ की, तथा स्टेट बैक मे लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज का भी जायजा लिया। सीसीटीवी फुटेज से मामला सामने आने की बात कही जा रही है। थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर शीघ्र अपराधी को पत्ता लगाने की बात कही है.
उन्होने बताया कि होटल जल जाने से सपरिवार रोड पर आ गये हैं।अब उनके सपरिवार को खाने के लाले पड़ सकते हैं।उन्होने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की गुहार लगायी है।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

