जमशेदपुर /पोटका …प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीपोखर में डॉक्टर नही रहने से मरीज परेसान ,मरीजो के परिजनो ने कहा गायब डॉक्टरों पर कार्रवाई होना चाहिए ?
======================
बताया जा रहा है कि पोटका के हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई मरीज हॉस्पिटल पहुँचे,लेकिन 12 :30 बजे तक कोई भी डॉक्टर हॉस्पिटल नही पहुँचे हुए थें,केवल हॉस्पिटल के स्टाफ मजुद रहें ,वहीं गायब डॉक्टरो पर मरीज के परिजन कार्रवाई की मांग स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से किया ।डॉ सुवांगी और डॉ सेन्डुला बालमुचू यहाँ पद स्थापित हैं ।
पोटका/हल्दीपोखर से रंजन दास की रिपोर्ट