Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Jamshedpur/potka:श्री श्री चैतन्य महाप्रभु का 535 तम जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भूमरी गांव मैं मनाया गया

पोटका

पोटका अखिल भारतीय वैष्णव वैरागी समिती सहा बड़ा भुमरी पोटका प्रखंड के अंतर्गत ग्राम बड़ा भुमरी में श्री-श्री चैतन्य महाप्रभु का 535 तम जन्म उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाज के संयोजक- चितरंजन दास, फकीर चंद्र दास, रतन दास, निदुनिल दास,हृदय दास ,जयदेव दास, रंजन दास, रविन्द्र नाथ दास,असोक दास, आनंद दास, बबलू दास, राम दास, मकर दास,बिधु दास, डॉ रजनी दास, राहुल दास, गोपीना थदास,लखन दास,जयंत दास, कनकबरन दास,रुप कुमार दास,सरद दास, बनी दास,देव रंजन दास,अभियान रंजन दास, मोहितोश दास, विश्व जित दास, असिम दास, चंचल दास,बहस निधी दास, परमानन्द दास,नंद दुलारे दास, अभिषेक दास, सतुष दास, मुरारी दास, -महिला ओ में-वृंदा अंजली दास, छोबी रानी दास, पओनिमा दास, शोभा रानी दास, बसंती दास,अनुपमा दास,सुजाता दास,सिखा रानी दास,चोदना दास,दिपा दास, कीर्तन मंडली, डोम जोड़ी , श्यामा पदो दास , फनी भूषण दास, मधु दास, प्रभाकर दास, भरत दास, एवं बड़ा भुमरी, कीर्तन संप्रदाय, उपस्थित रहे।

पोटका/हल्दीपोखर से रंजन दास की रिपोर्ट

Related Post