Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

बीमारी से जूझ रहे हों तो होली के द‍िन आजमाएं ये टोटके जरुर मिलेगी राहत

होली का पर्व न केवल आपसी लड़ाई-झगड़े को भुलाकर प्रेम के रंग में रंगने का द‍िन है। बल्कि इस द‍िन आप कुछ टोटके आजमाकर सेहतमंद भी हो सकते हैं। टोटके आपको बड़ी से बड़ी सेहत प्रॉब्‍लम से राहत द‍िला सकते हैं?

गंभीर बीमारी से पीड़‍ित हों तो 

अगर क‍िसी जातक को गंभीर बीमारी हो या फ‍िर क‍िसी के घर में क‍िसी को कोई ऐसी बीमारी हो जो काफी इलाज के बाद भी ठीक न हो रही हो तो होली के दिन एक बड़े आकार का नींबू लेकर बीमार व्यक्ति के सिर के पास सात बार घुमाएं। इसके बाद एक चाकू से मरीज के शरीर को सिर से पांव तक छूते हुए शरीर के बीचों बीच नींबू को दो टुकड़ों में काट दें। फ‍िर शाम के समय नींबू के इन टुकड़ों को घर की दो दिशाओं में फेंक दें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जातक को गंभीर से गंभीर बीमारी से राहत म‍िल सकती है।

अगर क‍िसी की तब‍ियत बार-बार हो तो

तब‍ियत बार-बार ब‍िगड़ जाती हो। या फ‍िर घर में कोई ऐसा सदस्‍य हो जो बार-बार बीमार पड़ जाता हो तो होली के दिन बिना कटे हुए पान और लाल रंग के दो गुलाब के फूल और बताशे लेकर रोगी के शरीर पर 31 बार घुमाएं। इसके बाद सूर्योदय से पहले इसे किसी चौराहे पर रख दें। यह मान्यता है कि ऐसा करने से लाभ जरूर होता है ।

ये भी जाने 

जीवन में बीमार‍ियों के चलते लगातार धन हान‍ि हो रही हो तो होली के दिन घर या फिर मंदिर जाकर मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करनी चाह‍िए। इसके अलावा सहस्त्रनाम का जप करना चाह‍िए। साथ ही जब पूजा संपन्‍न हो जाए तो यथाशक्ति जरूरतमंदों को दान करना चाह‍िए। पशुओं को चारा ख‍िलाना चाह‍िए। न‍िराश्रितों को भोजन कराना चाह‍िए। जिससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है । धन आगमन कें नए स्रोत बनते हैं।

नोट:- ध्यान दें उक्त लेखनी मान्यताओ के आधार पर ही लिखा गया है कोई जरुरी नहीं है कि आपकी बिमारी ठिक हो जाए , टोटके के साथ साथ चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार ईलाज के साथ साथ पूजा अर्चना भी जरुरी है

 

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post