महुआडांड़
महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित के कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र सनराइज इन्फोटेक में शनिवार को धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।इस दौरान सनराइज इन्फोटेक के डायरेक्टर संदीप कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारे को बढ़ाने का त्यौहार है। इस त्यौहार में पुराने रंजिशो को भुला कर एक दूसरे से मिलकर खुशियां मनायेंगे। कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर सह वकील राहुल कुमार,शिक्षक सोनी कुमारी,सरस्वती कुमारी कल्याणी बेसरा, उजाला कुमारी,डोली कुमारी, समीना नगेसिया, अविनाश मिंज समेत दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ने भी किया होली मिलन समारोह का आयोजन।
वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा भी सरस्वती शिशु मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। वहीं नगर अध्यक्ष चंद्र कुमार बेसरा ने कहा होली मिलन हम सभी में एक नया ऊर्जा एवं उत्साह प्रदान करता है। होली का त्यौहार आपसी भाईचारे एवं सद्भाव का पर्व है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की