Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

होली का त्योहार आपसी भाईचारा एवं एकता का देता है संदेश : आरिफ कुरैशी

झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।

झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के प्रदेश सचिव आरिफ कुरैशी ने बताया कि होली आपसे भाई चार की मोहब्बत का पैगाम देता है होली ऐसा पर्व है जिसे लोग खुशी से मनाते हैं इसमें ना तो कोई हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई ना कोई जाति धर्म का बड़ा छोटा सब एक समान होकर होली के दिन खुशी-खुशी होली मनाते हैं झारखंड ओबीसी मंच के राज्य सचिव आरिफ कुरैशी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना काल को देखते हुए सुखी होली और नशा मुक्त होली मनाएं लोग।

रांची : खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि होली का त्योहार हिन्दू,मुस्लिम, सिख ईसाई धर्म के सभी लोग मनाते है,यह त्योहार आपसी भाईचारे एवं एकता का संदेश देता है.इसबार कोरोना महामारी को देखते हुए सुखी होली खेलने का प्रयास करे.इया वैश्विक महामारी से अपने भी बचे और दूसरे को भी बचाए. वे शुक्रवार जगरनाथपुर स्थित पंचमुखी मंदिर में ओबीसी मंच द्वारा होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने सभी को अबीर लगाकर होली की शुभकामना दी.

वहीं मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि होली मिलन में यहां हम सभी वर्ग के लोग उपस्थित है, आज संकल्प ले कि हिन्दू हो या मुस्लिम , सिख हो या ईसाई सभी लोग एकता और भाईचारे का संदेश दे तथा सामाजिक समरसता बनाए रखें !

कार्यक्रम में रामगढ़ आरिफ कुरैशी, रमज़ान कुरैशी,डॉ.मुजफर हुसैन, बीएल पासवान,दीनानाथ डॉन, बंसलोचन राम,रामकुमार यादव,सुरेश राय,मनोज कुमार,महताब आलम, रविन्द्र भारती,अनिल कुमार दलित वर्ग सचिव,दिनेश पासवान, चंडेशवर प्रसाद, डॉ.सतनारायण प्रसाद, सत्यप्रकाश मिश्रा,अवधेश ओझा,राधा रमण प्रसाद,महानंद यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे .

Related Post