Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

उपायुक्त के पहल पर बालूमाथ प्रखंड कार्यालय मे एकीकृत बारियातु हेरहंज के दिव्यांगो को कृत्रिम अंग वितरण शिविर कैम्प आयोजन किया गया

उपायुक्त के पहल पर बालूमाथ प्रखंड कार्यालय मे एकीकृत

70 वर्षीय महावीर यादव को कृत्रिम अंग लगवा कर, जिंदगी जीने के लिए एक नया उत्साह मिला

2 वर्षीय शुभम कुमार को कृत्रिम अंग लगाया गया

उपायुक्त अबु इमरान के सार्थक प्रयास से जिला के दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण करा कर नई जिंदगी मिल रही है। जिला समाज कल्याण कार्यालय की ओर से शनिवार को बालूमाथ प्रखंड में कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा बालूमाथ, हेरहंज तथा बारियातु के 19 दिव्यांगजनों के बीच कृत्रिम अंग वितरित किया गया । उन 19 दिव्यांग जनों में से महावीर यादव एवं मंगा भुइयां की उम्र 70 वर्ष है। इस उम्र में कृत्रिम अंग लगवा कर उन्हें जिंदगी जीने का एक उत्साह मिला है। शिविर में सबसे कम उम्र के 02 वर्षीय शिवम कुमार एवं 09 आशीष कुमार को कृत्रिम अंग लगाया गया। जिससे अब वे अपनी जिंदगी को नये आत्मविश्वास के साथ जी सकेंगे l इस शिविर में महिला पर्यवेक्षिका, सेविका सहित लाभुक मौजूद रहे

इन दिव्यांग जनों को लगाया गया कृत्रिम अंग

1. आशीष कुमार

2. गोपाल राम

3. शिवम कुमार

4. बसंत राय

5. महावीर यादव

5. विजय कुमार

6.राथु यादव

7.फुई कुमारी

8. मनीषा कुमारी

9. निशु देवी

10.मंगा भुइयां

11.रूपा कुमारी

12.कुंदन कुमार

13. मोहम्मद कुर्बान

14. विजय शाव

15. डोली कुमारी

16. शांति कुमारी

17. जगन्नाथ प्रसाद

18. सुरेश गंझु

19. विजय कुमार

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post