Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

भूमि संरक्षण जमशेदपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अधिकतम 20000 रूपिये पर पंप सेट और HDPE PIPE का वितरण कार्यक्रम

Abhijit sen—potka

Jamshedpur—

भूमि संरक्षण जमशेदपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अधिकतम 20000 रूपिये पर पंप सेट और HDPE PIPE का वितरण कार्यक्रम में पोटका विधायक श्री संजीव सरदार शामिल होकर किसान भाईयों के बीच वितरण किया। हमारी हेमंत सोरन जी की सरकार चुनावी घोषणा के तहत् किसान भाईयों को केसीसी कर्ज माफी की शुरूवात कर चुकी है। बहुत जल्द सिंचाई के तालाबों का निर्माण, खेती के लिए ट्रैक्टर और जोड़ा बैल जैसे कई अनेक योजनाएं लाने जा रहीं हैं। मौके पर विभागीय प्रतिनिधि श्री पलटू मण्डल जी और विभागीय अधिकारियों मौजूद रहें।

Related Post