जमशेदपुर
कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण इस वर्ष भी होली के रंगो में भंग पड़ते दिखाई दे रहा है । इस वर्ष एक बार फिर लोगों को अपने घरों के भीतर ही होली मनानी पड़ेगी। कई राज्यों ने अपने यहां पब्लिक प्लेसेज पर होली खेलने पर रोक लगा दी है। साथ ही झारखंड में भी होली मिलन समारोह नहीं हो पाएंगे । होली को लेकर ऐसे तो झारखंड सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है । लेकिन अन्य राज्यों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लोगों से घर के भीतर होली मनाने की अपील की जा रही है । होली, नवरात्रि, शब-ए-बारात समेत अन्य त्योहारों पर भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करने की भी अपील प्रशासन की ओर से की जा रही है। साथ ही इकट्ठा होकर होली खेलने की इजाजत प्रशासन की ओर से नहीं है। होली में लोगों को इकट्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रशासन ने फैसला लिया है। साथ ही किसी भी सार्वजनिक स्थान, पार्क, मार्किट या धार्मिक स्थान पर सार्वजनिक उत्सव आयोजित करने एवं जुलूस प्रदर्शन पर भी प्रशासन रोक लगाने की अपील जनता से कर रहीं हैं। ट्रेनों, बसों में भी सख्ती बढ़ाते हुए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंटिंग के नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश प्रशासन ने जारी किया है। वहीं होली मिलन समारोह जैसे क्लब, होटलों और रेस्तरां में होली पर कोई गैदरिंग नहीं होगी और ना ही पब्लिक प्लेसेज पर होली सेलिब्रेट कर पाएंगेे । होलिका दहन और रंग पंचमी आपको घर के भीतर ही खेलनी पड़ेगी।
कमलेश सिंह