जमशेदपुर
टाटा स्टील के ट्रांसपोर्टरों के विरोध में भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रक मालिकों ने बर्मामाइंस पार्क के समीप गेट के सामने चक्का जाम कर दिया है। चक्का जाम करने वाले ट्रक मालिको का कहना है कि जब जब पेट्रोल डीजल के दामो मे बढ़ोतरी होती है तब तब टाटा स्टील के द्वारा ट्रांस्पोटरो को बढा कर भाड़ा दिया जाता है। लेकिन ट्रांस्पोटरो के द्वारा लोकल गाड़ी मालिको को पैसा नही दिया जाता है। जिस कारण ट्रक मालिकों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। हमेशा से ट्रांस्पोटरो द्वारा बिचौलिया का काम करके गाड़ी मालिको के हक का पैसा का गबन कर दिया जाता है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dRoN4j8W16Y[/embedyt]
लोकल टेलर ओनर यूनियन के सदस्य जय किशोर सिंह का कहना है कि ट्रांस्पोटरो द्वारा बिचौलिया का काम करके गाड़ी मालिको के हक का पैसा का गबन कर दिया जाता है। उसी के विरोध में बर्मामाईनस पार्किंग गेट के समक्ष ट्रांस्पोटरो के खिलाफ एक दिवसीय चक्का जाम किया गया है।
कमलेश सिंह