महुआडांड़
महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन के अध्यक्षता में महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार के प्राक्कलन हेतु लातेहार उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रस्ताव प्रेशन के संबंध में आवश्यक बैठक का आयोजित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवास नव निर्माण एवं मरम्मति के बारे में बताया।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो के द्वारा अपनी बातें रखी गई जिसमें उन्होंने बताया कि महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक आवास का निर्माण, चिकित्सक कर्मियों के लिए आवास नवनिर्माण मरीज वार्ड कमरा सह आकास्मिक कक्ष सह वितरण कक्ष का नवनिर्माण, पुराना वार्ड कमरा का छत मरम्मति,पुराना वार्ड कमरा हेतु संलग्न शौचालय नवनिर्माण, कुपोषण उपचार केंद्र का जीर्णोद्धार, कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती मरीजों के परिजन के लिए रसोई घर का निर्माण, भंडारण कक्ष का नवनिर्माण, सामुदायिक शौचालय का नवनिर्माण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष का नवनिर्माण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय का नवनिर्माण, प्रसव मरीजों के परिजनों के कमरों का जीर्णोद्धार, एंबुलेंस वाहन पड़ाव शेड का नव निर्माण, मरीजों के प्रतीक्षालय का जीर्णोद्धार, एएनएम सहिया बैठक कक्ष का नवनिर्माण, कराने को लेकर अपनी बातें अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष रखी। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन ने कहा प्राक्कलन तैयार कर उपायुक्त महोदय लातेहार को भेजा जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी टू डू दिलीप चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो डॉ गणेश राम प्रखंड समन्वयक आलोक उरांव, दिलीप कुमार पाल समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।
मरम्मती को लेकर पूर्व में चलाई गई थी खबर।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व में कुपोषण उपचार केंद्र की जर्जर हालत को लेकर खबर प्रमुखता से चलाई गई थी और मरीज वार्ड का भी हालत जर्जर है जिसकी खबर भी प्रमुखता से चलाई गई थी।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की