Abhijit sen–potka
Jamshedpur—
आज कार्यकारी समिति (जिला परिषद्, पूर्वी सिंहभूम) की बैठक में जँहा 15 वीं वित्त आयोग प्रदत्त कोष के द्वितिय क़िस्त में प्रत्येक सदस्यों को साढ़े सात लाख रुपये की अनुशंसा के आधारित प्राप्त योजनाओं को अनुमोदित कि गई वँही जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल (पोटका -11, पूर्वी सिंहभूम) द्वारा बैठक के बाद सचिव जिला परिषद् (पूर्वी सिंहभूम) परमेश्वर भगत जी से मिलकर क्षेत्र की ज्वलंत जन समस्याओं से लिखित अवगत करवाते हुये त्वरित समाधान की आग्रह कि गई. श्रीमती मंडल द्वारा रखी गई समस्याएँ :–
1) पेय जल की समस्याओं की समाधान हेतु युद्ध स्तर पर चापाकलों/जलमीनारों की मरम्मती कार्य अविलम्व शुरू करवाया जाय.
2) प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को वर्ष बीत जाने के बाद भी मुआवज़ा राशी की प्राप्ती नहीं होती है – जबकि पीड़ित परिवार को तत्काल ही राहत की जरुरत पड़ती है – अनुरोध हे व्यवस्था में सुधार लाकर समस्याओं की समाधान करवाया जाय.
3) लगभग पाँच माह के ऊपर से ” स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन भत्ता ” के लाभुकों का भुगतान बंद है जबकि बाकि सभी पेंसन धारकों का पेंसन प्राप्त हो रहा है – अनुरोध है अविलम्ब इनकी भी पेंसन भुगतान सुनिश्चित हो.
4) विधवा पेंसन में भी वृद्धा पेंसन की भाँति बी.पी.एल.की वाध्यता को समाप्त किया जाय…तथा –
5) सेवा क्षेत्र के छूटे हुये जरूरतमंद विजली से बंचित परिवारों को ” सौभाग्य योजना ” के माध्यम से नि:शुल्क आच्छादित किया जाय – ताकि वर्तमान विजली कनेक्सन की फिजूल खर्ची से गरीब, मजदुर आदि को राहत मिले….
जिला परिषद् सचिव समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुये कुछ समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई शुरू करते हुये दूरभाष पर सम्बंधित विभागों से बार्तालाप किये – जैसे पेय जल की समस्याओं की समाधान के लिये एक ओर जँहा विभाग को कड़ी निर्देश दिये वँही सदस्यों के आग्रह पर यु.सी.आई.एल.(नरवा पहाड़), तथा यु.सी.आई.एल.(जादूगोड़ा) के सी.एस.आर.चीप से भी बात किये तथा गर्मी के मौसम में पेय जल संकट से जनता को राहत दिलाने में सहयोग की अपील किये – चापाकल एवं जलमीनारों की मरम्मती आदि कार्य के लिये बहत जल्द उन्हें पत्र भी निर्गत होगा. साथ ही विधवा पेंसन में बी.पी.एल.की वाध्यता के सवाल पर जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी तथा बी.डी.ओ.पोटका से दूरभाष पर चर्चा कर जानकारी दिये की ” राज्य स्तरीय विधवा पेंसन ” के लिये बी.पी.एल.की कोई वाध्यता नहीं होगी, ऐसी जरूरतमंद विधवायें जिनकी उम्र – 18 वर्ष से 59 वर्ष तक की है उन्हेँ उक्त योजना की लाभ मिल सकती है. स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन भत्ता की भुगतान कोष की अभाव से नहीं हो पाने की जानकारी दिये तथा विजली विभाग के स्कूटिव को छूटे हुये जरूरतमंद परिवारों को ” सौभाग्य योजना ” के तहत यथा शीघ्र विजली संयोजन देने की निदेश दिये. जिला परिषद् सचिव श्री भगत जी से मिलने वालों में श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के अलावे पोटका – 14 के जिला पार्षद श्रीमती हीरामनी मुर्मू तथा पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल भी थे.