घाटशिला
अनुमंडल का एकलौता सूर्य मंदिर कमेटी के संचालन समिति सूर्य मंदिर विकास परिषद के एकाउंट से फर्जी तरीके से क्लाेन चेक के द्वारा 49 हजार 3 सौ रुपए निकासी मामले में घाटशिला थाना में कमेटी के सचिव सुमन कश्यप के लिखित बयान पर थाना में कांड संख्या 20/19 में भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 के तहत मोबाइल नंबर 6092101005752 के धारक पिंटू कुमार मंडल एवं एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
क्लोन चेक से रुपए निकासी के संबंध में
घाटशिला थाना प्रभारी इंद्रदेव राम ने बताया कि अब तक हुए जांच में यह बात सामने निकल कर आई है कि पटना के एसबीआई के बैंक के माध्यम से वहीं के केनरा बैंक में संबंधित क्लाेन चेक जमा कर राशि की निकासी हुई है। साथ ही उन्होंने ने यह भी बताया कि इस मामले में जिस व्यक्ति के खाते के माध्यम से संबंधित राशि की निकासी किया गया उसका नाम पिंटू कुमार मंडल बताया जा रहा है। मामले में और भी विस्तार से जांच हाेने पर इस मामले में विस्तारपूर्वक कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल मामले में जांच जारी है ।
घाटशिला कमलेश सिंह