Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

गिरिडीह में लंबित पारिवारिक मामलों के निष्पादन हेतु मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव का आयोजन

गिरिडीह

माननीय उच्च न्यायालय झारखंड, रांची एवं माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार, कोविड-19 रुपी इस वैश्विक संकट के संक्रमण काल मेंआम जनों को लाभ प्रदान करने के लिए कुटुंब न्यायालय, गिरिडीह में लंबित पारिवारिक मामलों के निष्पादन हेतु मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव का आयोजन दिनांक 22 मार्च 2021 से लेकर दिनांक 26 मार्च 2021 तक मध्यस्थता केंद्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह में किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष (प्रभारी) जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह श्री राम बाबू गुप्ता, अध्यक्ष, स्थाई लोक अदालत गिरिडीह, श्री विजय कुमार, अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह, श्री मनोरंजन कुमार, न्यायधीश प्रभारी श्री निशिकांत के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष (प्रभारी) महोदय, श्री रामबाबू गुप्ता ने उपस्थित पक्षकारों को बताया कि पारिवारिक मामलों के लिए आयोजित इस स्पेशल मध्यस्थता ड्राइव का भरपूर लाभ लेकर अपने जीवन में उत्पन्न पारिवारिक अड़चनों को दूर करें, क्योंकि जिस व्यक्ति का पारिवारिक जीवन में मनमुटाव एवं कटुता होती है। वह मानसिक एवं आर्थिक रूप से सहज नहीं रह पाता है। भारत देश में परिवार की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस व्यक्ति के परिवार में आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द्र की भावना होती है वह व्यक्ति समाज में बेहतर कार्य करने में सक्षम होता है। इसलिए इस मौके का फायदा उठाकर अपने पारिवारिक जीवन में उत्पन्न विवाद को आपसी सुलह समझौते के आधार पर समाप्त करने की दिशा में प्रयास करें। इस कार्यक्रम हेतु प्रतिनियुक्त सभी प्रशिक्षित मध्यस्थ आप सभी की परेशानियों को सुनकर एक बेहतर विकल्प का सुझाव देंगे। आप लोगों को उनके विकल्प अच्छे लगते हों तो अपने पारिवारिक जीवन की कटुता को दूर करने की दिशा में कदम उठा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री मनोरंजन कुमार ने किया तथा उन्होंने भी आमजनों, पक्षकारों, विद्वान अधिवक्ताओं एवं मीडिया बंधुओं से अपील किया कि माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अपने अपने स्तर से भरपूर प्रयास करें, जिससे कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों का निष्पादन कर पक्षकारों के पारिवारिक जीवन को संवारा जा सके।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह -सह- अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय, , गिरिडीह श्री मनोरंजन कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम हेतु कुल 7 प्रशिक्षित मध्यस्थों को प्रतिनियुक्त किया गया है, तथा गिरिडीह न्याय मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पदस्थापित पारा लीगल वालंटियर्स को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित पक्षकारों से संपर्क स्थापित कर उन्हें इस कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लेने हेतु उन्हें प्रेरित करें।

इस पांच दिवसीय मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम के प्रथम दिन  दिनांक- 22-03-2021 को कुल-11 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की आपसी सहमति एवं सुलह-समझौते के आधार पर किया गया।

इस कार्यक्रम में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गिरिडीह श्री भूपेश चंद्र सामाड़ सहित सभी प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारीगण, सभी मध्यस्थ, विद्वान अधिवक्तागण, पारा लीगल वॉलिंटियर्स एवं पक्षकार गण उपस्थित थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post