Breaking
Mon. Jul 14th, 2025

गिरिडीह: ॐ पतंजलि परिवार गिरिडीह की ओर से युवा प्रभारी के नेतृत्व में आज अमर क्रांतिकारी शहीद -ए-आज़म भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण

गिरिडीह

ॐ पतंजलि परिवार गिरिडीह की ओर से युवा प्रभारी के नेतृत्व में आज अमर क्रांतिकारी शहीद -ए-आज़म भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव जी को याद कर उन्हें नमन करता हुआ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम S. P. कोठी के नजदीक किया गया। युवा प्रभारी आदरणीय रणधीर जी ने कहा कि जिस प्रकार ,23 वर्ष के उम्र में भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव जी ने अपने देश की आजादी केलिए हंसते-हंसते प्राणों का आहुति दे दी थी । उन से सीख लेकर, राष्ट्र धर्म पर चलता हुआ उसी प्रकार आज हमारे भारत के युवा लोग आगे आएं। अपने देश अपने समाज अपने राष्ट्र को आगे लाने में अपना भूमिका निभाएं।योग के क्रांति लाएं खुद भी योग करें और दूसरों को भी योग के लिए प्रेरित करें।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी आदरणीय नवीन कांत सिंह ,मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, सक्रिय कार्यकर्ता समता देवी , सिकंदर गोप,देव शंकर मिश्रा,मनोहर ठाकुर आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post