Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

गारू बीडीओ नें सभी जल सहिया को जल बचाव का दिये निर्देश

गारू

जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल बचाव दिवस का आयोजन गारू प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्भू राम की अध्यक्षता में किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी गारू द्वारा सभी जलसहिया और कर्मियों के बीच जल बचाव शपथ का कार्यक्रम किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हम सभी को जल बचाव हेतु सभी ग्रामीणों को जागरूक करना जिम्मेवारी है। क्योंकि जब जल बचेगा तभी जीवन बचेगा। जल का एक-एक बूंद हम सब की जिंदगी का एक हिस्सा होता है इसलिए हम सब को जल बचाने हेतु निरंतर प्रयास करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गारू की सभी जलसहिया, प्रखंड समन्वयक, उप मुखिया, अंचल निरीक्षक प्रभारी पंचायत सेवक औऱ अन्य सभी कर्मी मौजूद थे।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post