Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

महुआडांड़ के गोवालखाडं में पानी की भारी किल्लत,आज भी आदिम-जाति के लोग चुवाड़ी से पीते हैं।

गोवालखाडं में पानी की भारी किल्लत,आज भी आदिम-जाति के लोग चुवाड़ी से पीते हैं पानी

प्रोफेसर ज्याद्रेज ने किया गोवालखाडं ग्राम का दौरा,पानी , सड़क, पेंशन योजना और नरेगा सम्बंधित ली ग्रामीणों से जानकारी।

महुआडांड़ अनुमंडल के चम्पा पंचायत के ग्राम गोवालखाडं आज भी मूलभूत सुविधा पानी, सड़क, बिजली, मनरेगा, सहित अन्य सरकारी योजना से वंचित है।यह गांव प्रखंड मुख्यालय से तकरीबन 8 किलोमीटर दूरी पर छत्तीसगढ़ बॉर्डर स्थित पहाड़ों के बीच बसा हुआ है। इस गांव में दो समुदाय के लोग रहते हैं। आदिम-जाति और नगेसिया समुदाय के लोग निवास करते हैं। जिसमें आदिम- जनजाति के 20 और नागेसिया समुदाय के 40 परिवार है। वर्षों से इस गांव के सभी लोग एक से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित जोड़ना डाढ़ी चुआड़ी से पानी पीते आ रहे हैं।इस गांव में एक भी चापानल नहीं है।चुआड़ी से पानी पिने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अगर उस गांव में पहुंच पथ की बात करें तो सड़क की स्थिति भी काफी जर्जर चार पहिया वाहन तो दूर दोपहिया वाहनों पर भी कई बार उतर कर जाना पड़ता है। वहीं अधिकारियों का आना इस गांव में आज तक नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की सहिया कभी-कभी वहां चली भी जाती है लेकिन अन्य विभाग से आज तक वहां कोई नहीं आया है। वहां के लोगों ने बताया कि हमारा पंचायत सेवकों ने आज तक नहीं जानते हैं। मनरेगा द्वारा संचालित एक भी योजना उस ग्राम में नहीं चल रहा है।गोवालखाडं के ग्रामीण सुरेन्द्र कोरवा, निर्मल कोरवा,राजेश कोरवा, जयराम कोरवा,जगलाल कोरवा ने वहां की यथास्थिति को जानने पहुंचे प्रोफेसर ज्याद्रेज को बताया कि हमारे गांव में 60 परिवार रहते हैं जिसमें आदिम-जाति के 20 और नागेसिया समुदाय के 40 परिवार हैं।गांव में आने जाने के लिए कोई सड़क नहीं है, सड़क है भी तो सड़क की स्थिति बद से बदतर है। विकास के नाम पर सिर्फ पीएम आवास गांव में चल रहा है मनरेगा योजना अंतर्गत कोई भी काम अभी तक गांव में नहीं शुरू हो पाया है।ग्राम गोवालखाडं के ही आदिम-जाति का पोकल कोरवा है जो कि नहीं सकता ना ही वह देख सकता है। इसकी आयु 60 वर्ष से भी अधिक है। लेकिन इस व्यक्ति को आज तक वृध्दा पेंशन योजना के तहत कोई भी लाभ नहीं मिलता है। वही आज तक इस व्यक्ति का खाता किसी बैंक में नहीं खुल सका है।इस संबंध गोवालखाड़ पहुंचे प्रोफेसर ज्याद्रेज ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिले के उपायुक्त को इन सारी बातों से अवगत कराया जाएगा ताकि यहां पर विकास का कार्य हो सके लोगों की परेशानियां दूर हो। साथ ही उपायुक्त से आग्रह कर यहां विशेष कैंप लगवाया जाएगा जिसमें मूलभूत सुविधा यहां के लोगों को मिल सके। इसके लिए मैं प्रयासरत रहूंगा। मैं प्रयास करूंगा कि जल्द से जल्द यहां पर शिविर का आयोजन करा कर यहां जो भी समस्याएं हैं उसे दूर किया जा सके।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post