गारू
गारू प्रखंड में नेटवर्क की समस्या सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को दर्जनों बच्चे, बूढ़े व महिलायें आधार सुधरवाने के लिये गारू प्रखंड कार्यालय में नेटवर्क के प्रतीक्षा में बैठे रहे। कई ग्रामीण महुआडाबर, मायापुर, भवरबंधा जैसे सुदूर क्षेत्र से ऑटो से आये थे।भवरबंधा के रहने वाली भगेसरी देवी और चंपा देवी बताती है कि, वे लोग सुबह से लागातार ब्लॉक में बैठे रहे हैं। लेकिन कभी बिजली तो कभी नेटवर्क नहीं रहने के कारण काम नहीं हो पा रहा है। भागेसरी देवी, कबूतरी देवी, चंपा देवी, सुजाता कुमारी, चिंता कुमारी व अन्य दर्जनों लोग दिनभर कंप्यूटर रूम की ओर टकटकी लगाये बैठे रहे। बताते चलें की आये दिन गारू में नेटवर्क और बिजली की आंखमिचौनी लगी रहती है। वैसे में प्रखंड में एकमात्र बीएसएनएल दुर संचार सेवा का क्षेत्र के प्रति रुझान नहीं आना निश्चित ही एक गंभीर विषय है।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से