महुआडांड़
महुआडांड़ थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में होली त्योहार को लेकर शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों के समक्ष एसडीओ नित निखिल सुरीन ने कहा कि होली के त्यौहार जो परंपरागत मटका फोड़ का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है वह कार्यक्रम इस वर्ष नहीं की जाएगी। क्योंकि मटका फोड़ कार्यक्रम में बहुत ज्यादा होती है सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो सकता है। कोविड 2 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीएसपी रतीभान सिंह ने सलाह के तौर पर कहा कि होली त्योहार में शारीरिक दूरी का पालन कर त्योहार को सादगी पूर्वक मनाएं। क्योंकि जब से कोविड को लेकर लाॅकडाउन हुआ था और आज सभी कार्यों के लिए अनलाॅक हुआ है। दोनों ही परिस्थितियों में करोना कभी खत्म नहीं हुआ है। सरकार के द्वारा आज भी कोई भी त्योहार,कार्यक्रम या काम धंधा सभी में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एवं मास्क पहन कर करने का गाईडलाइन जारी किया गया है।अनलाॅक का मतलब यह नहीं है कि करोना खत्म हो गया है बल्कि कई स्थानों में इसका प्रकोप बढ़ा है।बैठक में थाना प्रभारी असीम रजक,पुअनी रौशन कुमार,संजय रत्न, आईआरबी के एसआई रविन्द्र मंडल,हवालदार हरिवंश कुमार,प्रखंड प्रमुख जाॅन वाल्टर कुजूर,हिंदू महासभा के मुख्य संरक्षक मोहन जयसवाल,महामंत्री संजय जायसवाल,विजय जयसवाल,सलाहकार समिति के भुनेश्वर सिंह,बिहारी जयसवाल,अनील प्रसाद (छायावाणी),राजेश दास,पानपति देवी,हयूम अंसारी,अजीत पाल कुजूर मौजूद थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की