Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

महुआडांड़ के पंचायत परहाटोली के ग्राम शाहपुर में जंगली हाथी ने किया दो घरों को ध्वस्त घर में रखे अनाज को खाया।

महुआडांड़

महुआडांड़ के पंचायत परहाटोली के ग्राम शाहपुर के रहने वाले मगन यादव पिता स्वर्गीय रमा यादव, व राम प्यारा खेरवार पिता स्वर्गीय मीखा खेरवार के घर को कल रात जंगली हाथी के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है साथ ही घर में रखे अनाज को भी हाथी के द्वारा चट कर दिया गया है। घटना के वक्त दोनों परिवार के लोग अपने अपने घरों में मौजूद थे किसी तरह वह अपनी जान बचाने में सफल रहे। जब इसकी जानकारी वन विभाग को हुई तो महुआडांड़ के वनपाल अजय टोप्पो वन ट्रैकर महेंद्र यादव व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर हाथी को भगाने का प्रयास किया। जिसके उपरांत हाथी को जंगल की ओर भगाया गया। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाथी बोड़ा कोना पीएफ की ओर चला गया है। इससे पूर्व हाथी 19 मार्च को सुबह करीब 6:00 बजे ग्राम चुटिया होते हुए डूमरडीह पीइफ की ओर चला गया था। ट्रेकिंग के उपरांत पता चला की हाथी बंदरचुआ नामक स्थान पर रुका हुआ है। वही 19 मार्च को ही लगभग रात्रि 9:00 बजे खलिहान में रखे लगभग 50 केजी छोटे मोटर को हाथी के द्वारा खाया एवं बर्बाद कर दिया गया है। यह मामला भी शाहपुर ग्राम के पवन कुमार यादव पिता दशरथ यादव के खलिहान का है। वही इसकी क्षतिपूर्ति को लेकर भक्तभोगियों के द्वारा महुआडांड़ वन विभाग को आवेदन दिया जा चुका है। इस संबंध में महुआडांड़ वनपाल अजय टोप्पो ने बताया कि सभी के द्वारा आवेदन प्राप्त हो चुका हैं। कागजी कार्रवाई पूर्ण कर लोगों को मोआवजा दे दिया जाएगा। इससे पूर्व में इस तरह का जो भी मामला हुआ था सभी का मुआवजा आ चुका है जल्द ही सभी को मुआवजा की राशि दे दी जाएगी।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post