Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

27 को जमुआ में साहू समाज करेगा होली मिलन समारोह का आयोजन 

गिरिडीह

रविवार को साहू धर्मशाला जमुआ में साहू समाज जमुआ विधानसभा स्तरीय समिति का बैठक किया गया।जिसकी अध्यक्षता साहू समाज जमुआ विधानसभा स्तरीय के अध्यक्ष राजकुमार साहू ने किया।मंच संचालन सदर जमुआ के संगठन मंत्री सुरेश साहू ने किया।सचिव प्रवीण कुमार साहू ने बैठक में उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह आगामी सताइस मार्च को देवरी प्रखंड के ग्राम देवपहाडी में किया जाएगा।सभी स्वजातीय बंधुओ को एकसूत्र में बांध कर गोलबंद करके समाज मे शैक्षणिक स्तर को बढ़ावा देने,समाज के गरीब बच्चों को मदद करने,बाल विवाह, दहेज प्रथा, बहु छोड़छाड़ सहित सभी अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए जमुआ विधानसभा स्तरीय में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मौके पर उपस्थित सदर जमुआ के अध्यक्ष अशोक साहू,नवडीहा अध्यक्ष अशोक साहू,संयुक्त सचिव,पंकज साहू,पप्पू साहू,रूपनारायण साहू,वकील साहू,रामजी साहू,महिला मोर्चा के अध्यक्ष मंजू देवी,अजय साहू,साहू समाज जमुआ विधानसभा स्तरीय समिति के कोषाध्यक्ष पवन साहू,नारायण साहू सहित अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post