गोड्डा
आज दिनांक 21 मार्च 2021 को नेहरू युवा केंद्र गोड्डा के तत्वाधान में पथरगामा के ग्राम सिमरिया पथरिया स्वामी विवेकानंद युवा क्लब में विश्व वानिकी दिवस मनाया गया, मौके र कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री देवेंद्र महतो ने कहा कि आज हम लोगों को पर्यावरण को बचाना अत्यंत आवश्यक हो गया है ,दिन प्रतिदिन पेड़ पौधे के की कटाई होती जा रही है, जिस कारण से हमारे बताबरण में ऑक्सीजन की कमी होती दिख रही है ,यदि समय रहते पर्यावरण नहीं बचाया गया तो एक दिन हम सभी बीमार हो जाएंगे मौके पर उपस्थित godda कोर्ट के अधिवक्ता श्री अवनी कांत महतो ने कहा की आज हमारे यहां पेड़ पौधे के ताले कमी होने के कारण से पर्यावरण प्रदूषित हो गया है जिस प्रकार से विभिन्न प्रकार के बीमारियां फैल रही है ,इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए जब तक हम पेड़-पौधे नहीं लगाएंगे तब तक हमारा पर्यावरण प्रदूषण होता रहेगा ,समाजसेवी दीपक कुमार दास ने कह। की पेड़ पौधे से हमें अनेक फायदा है , पेड़ पौधे से ऑक्सीजन के साथ-साथ हमें लकड़ी ,फर्नीचर,फल एवं न जाने कितने कितने कामों में आते हैं इसलिए हम पेड़ पौधे के अधिक से अधिक मात्रा में लगाने चाहिए एवं सबों को कम से कम अपने घरों के आसपास पेड़ पौधे लगाने चाहिए ,हरा भरा रखने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित हो सके, मौके पर यूथ क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र पंडित संभू पंडित मिथुन पंडित, अजय पंडित, कमल किशोर महतो सुभाष राय उज्जवल महत्व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट